उत्साह और अट नहीं रही है कविता प्रश्न उत्तर | Utsah Aur At Nahi Rahi Hai 10 NCERT Solutions

उत्साह कविता निराला जी के सबसे पसंदीदा विषय बादल पर रचित है। यह कविता बादल के रूप में आये दो अलग तरह के बदलावों को दर्शाती है। इस कविता के माध्यम से निराला जी ने जीवन को एक अलग दिशा देने एवं अपना विश्वास खो चुके लोगों को प्रेरणा देने का प्रयास किया है। कवि बादलों के आने के ज़िक्र के जरिये, जीवन से निराश व हताश लोगों को यह उम्मीद देना चाहते हैं कि चाहे जो कुछ हो, लेकिन आपके जीवन में भी खुशहाली ज़रूर लौटेगी और आपके अच्छे दिन ज़रूर आयेंगे।
You can download Utsah Aur At Nahi Rahi Hai Class 10 Chapter 5 NCERT Solutions PDF from the given download button.
आप उत्साह और अट नहीं रही है कविता प्रश्न उत्तर कक्षा 10 हिंदी क्षितिज अध्याय 5 PDF को नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment