सूर्य स्तोत्र | Surya Stotram

सूर्य स्तोत्र को सूर्य मंगल स्तोत्र के नाम से भी जाना जाता है। यह सूर्य देव को समर्पित एक बहुत ही प्रभावशाली स्तोत्र है। सूर्य स्तोत्र का पाठ प्रतिदिन करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यदि आप प्रतिदिन इसका पाठ करने में असमर्थ हैं, तो आप रविवार के दिन भी इसका पाठ कर सकते हैं। सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति के मान – सम्मान में वृद्धि होती है।
हमने अपने प्रिय पाठकों के लिए सूर्य स्तोत्र pdf फाइल के रूप में इस लेख के अंत में दी है। आप इस पीडीऍफ़ के माध्यम से सूर्य स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं तथा सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। सूर्य देव की पूजा – अर्चना से जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है।
 

Surya Stotram lyrics in Hindi PDF

 

।। श्रीसूर्यमङ्गलस्तोत्रम् ।।

भास्वान् काश्यपगोत्रजोऽरुणरुचिर्यः सिंहपोऽर्कस्समित्

षट्त्रिस्थो दशशोभनो गुरुशशी भौमेषु मित्रं सदा ।

शुक्रार्की च रिपू कलिङ्गजनितश्चाऽग्नीश्वरो देवते

मध्ये वर्तुलपूर्वदिग्दिनकरः कुर्यात्सदा मङ्गलम् ॥

इति श्रीसूर्यमङ्गलस्तोत्रं सम्पूर्णम् ।

 

सूर्य स्तोत्र पाठ विधि / Surya Stotra PDF Vidhi in Hindi

  • सर्वप्रथम स्नान करके स्वच्छ हो जाएँ।
  • अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएँ।
  • सूर्यदेव का ध्यान करते हुए सूर्य स्तोत्र pdf का पाठ करें।
  • पाठ संपन्न होने पर आरती करें।
  • अंत में सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

 
You ma also like :

 
आप नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सूर्य स्तोत्र pdf प्राप्त कर सकते हैं।
You can download the Surya Stotram in Hindi PDF by clicking on the following download button.

0 thoughts on “सूर्य स्तोत्र | Surya Stotram”

    • आप दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment