सूर्य द्वादश नाम स्तोत्र | Surya Dwadasa Nama Stotram

सूर्यदेव इस संसार के समस्त प्राणियों को ऊर्जा देने का कार्य करते हैं। यदि आप भी उन्ही की तरह ऊर्जामयी व तेजोमयी जीवन चाहते हैं, तो आपको भी नित्य सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए। सूर्य द्वादश नाम स्तोत्र सूर्यदेव की पूजा करने का एक सरल मार्ग है। यह सूर्य देव के बारह दिव्य नामों का एक स्तोत्र है। सूर्य द्वादश नाम स्तोत्रम् के प्रभाव से जातक के अन्दर ऊर्जा का संचार होता है।
हमने अपने प्रिय पाठकों के लिए इस लेख के अन्त में सूर्य द्वादश नाम स्तोत्र pdf का लिंक दिया हुआ है। आप मात्र एक क्लिक पर सूर्य द्वादश नाम स्तोत्र pdf प्राप्त कर सकते हैं तथा इसका पुण्य लाभ कमाकर सूर्यदेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। हम सूर्यदेव से आप सभी के लिए मंगल कामना करते हैं।
 

सूर्य भगवान के द्वादश नाम / Surya Dwadasa Nama Stotram Lyrics

 

ॐ सूं सूर्याय नमः ।

आदित्यः प्रथमं नाम द्वितीयं तु दिवाकरः ।

तृतीयं भास्करः प्रोक्तं चतुर्थं तु प्रभाकरः ॥

पञ्चमं तु सहस्रांशुः षष्ठं त्रैलोक्यलोचनः ।

सप्तमं हरिदश्वश्च अष्टमं च विभावसुः ॥

नवमं दिनकरं प्रोक्तो दशमं द्वादशात्मकः ।

एकादशं त्रयोमूर्तिः द्वादशं सूर्य एव च ॥

इति सूर्यद्वादशनामस्तोत्रं सम्पूर्णम् ।

 

सूर्य द्वादश नाम स्त्रोत लाभ / Aditya Dwadasa Nama Stotram Benefits

  • सूर्य द्वादश नाम स्त्रोत का नियमित पाठ करने से जातक का जीवन ऊर्जामयी होता है।
  • इसके प्रभाव से सूर्य की महादशा व अंतरदशा में लाभ होता है।
  • सूर्य देव की उपासना से रोग दूर होते हैं।
  • इस स्तोत्र के फलस्वरूप सामाजिक समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
  • नेत्र से जुड़े रोगों में भी इस स्तोत्र के पाठ से लाभ होता है।

 
You can also like :

 
सूर्य द्वादश नाम स्त्रोत pdf प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
You can download the Surya Dwadasa Nama Stotram or Aditya Dwadasa Nama Stotram by clicking on the following download button.

Leave a Comment