शुक्र स्तोत्र | Shukra Stotram

शुक्र देव व्यक्ति के जीवन में भोग – विलासिता तथा सौंदर्य को नियंत्रित व प्रभावित करते हैं। यदि आपकी कुण्डली में शुक्र गृह बलवान है, तो आप अनेक प्रकार के वैभव को का आनन्द लेते हैं। शुक्र स्तोत्र उन्हें प्रसन्न करने का एक अत्यधिक प्रभावशाली उपाय है। शुक्र स्तोत्र पढ़ने में अत्यन्त ही मधुर है तथा इसके श्लोक अति प्रभवशाली हैं। शुक्र स्तोत्र के पाठ से आपके जीवन में उपभोग की वस्तुओं में वृद्धि होती है।
यहाँ हमने अपने प्रिय पाठकों के लिए शुक्र स्तोत्र pdf फाइल में उपलब्ध करवाई है। जिसके माध्यम से आप शुक्र स्तोत्र का नियमित पाठ करके उसका पुण्यलाभ अर्जित कर सकते हैं तथा अपनी कुण्डली में शुक्र गृह को बलवान कर सकते हैं। शुक्र देव की कृपा से आपके घर में अनेक प्रकार की सुख – समृद्धि का आगमन होगा।
 

शुक्र स्तोत्र पाठ in Hindi / Shukra Stotram Lyrics in Hindi

अथ शुक्रस्तोत्रप्रारम्भः ।

श‍ृण्वन्तु मुनयः सर्वे शुक्रस्तोत्रमिदं शुभम् ।

रहस्यं सर्वभूतानां शुक्रप्रीतिकरं शुभम् ॥ १॥

येषां सङ्कीर्तनान्नित्यं सर्वान् कामानवाप्नुयात् ।

तानि शुक्रस्य नामानि कथयामि शुभानि च ॥ २॥

शुक्रः शुभग्रहः श्रीमान् वर्षकृद्वर्षविघ्नकृत् ।

तेजोनिधिर्ज्ञानदाता योगी योगविदां वरः ॥ ३॥

दैत्यसञ्जीवनो धीरो दैत्यनेतोशना कविः ।

नीतिकर्ता ग्रहाधीशो विश्वात्मा लोकपूजितः ॥ ४॥

शुक्लमाल्याम्बरधरः श्रीचन्दनसमप्रभः ।

अक्षमालाधरः काव्यः तपोमूर्तिर्धनप्रदः ॥ ५॥

चतुर्विंशतिनामानि अष्टोत्तरशतं यथा ।

देवस्याग्रे विशेषेण पूजां कृत्वा विधानतः ॥ ६॥

य इदं पठति स्तोत्रं भार्गवस्य महात्मनः ।

विषमस्थोऽपि भगवान् तुष्टः स्यान्नात्र संशयः ॥ ७॥

स्तोत्रं भृगोरिदमनन्तगुणप्रदं यो

भक्त्या पठेच्च मनुजो नियतः शुचिः सन् ।

प्राप्नोति नित्यमतुलां श्रियमीप्सितार्थान्

राज्यं समस्तधनधान्ययुतां समृद्धिम् ॥ ८॥

इति शुक्रस्तोत्रं समाप्तम् ।

 

शुक्र स्तोत्र के लाभ / Shukra Stotram Benefits in Hindi

  • शुक्र स्तोत्र के पाठ से घर में भोग – विलास की वस्तुओं में वृद्धि होती है।
  • इसके प्रभाव से जातक के सौंदर्य में भी वृद्धि होती है।
  • यह स्तोत्र जीवन में मंगल करने वाला है।
  • प्रणय – जीवन में चल रही समस्याओं के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
  • यदि आपके वैवाहिक जीवन में की कष्ट आ रहा है तो इसके पाठ से आपको शीघ्र ही अच्छा अनुभव होगा।

 
You may also like :

 
शुक्र स्तोत्र हिंदी pdf डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
You can click on the download button given below for getting the Shukra Stotram in Hindi pdf.

Leave a Comment