नमस्कार मित्रों !
यहाँ हम प्रस्तुत कर रहे हैं श्री विनायक आरती , जो की श्री गणेश जी को समर्पित सर्वाधिक लोकप्रिय आरतियों में से एक है। भगवान् श्री गणेश के अनेक शुभ नामों में से एक नाम श्री विनायक भी है। श्री विनायक जी को विभिन्न क्षेत्रों में विघ्न विनायक या सिद्ध विनायक के नाम से भी जाना जाता है। में श्री सिद्ध विनायक जी का विश्व विख्यात मंदिर है जिनके दर्शन हेतु देश विदेश से श्रद्धालु तो आते ही हैं साथ ही साथ इस मंदिर में विशेष व्यक्तित्वों जैसे नेता – अभिनेताओं सहित अन्तर्राष्टीय स्तर के खिलाडी भी नियमित रूप से आते रहते हैं। श्री विनायक जी की कृपा प्राप्ति हेतु आप भी श्री विनायक आरती का प्रतिदिन गायन कर सकते हैं।
श्री विनायक आरती लिरिक्स / Shri Vinayaka Aarti Lyrics in Hindi :
॥ आरती गजबदन विनायक की ॥
आरती गजबदन विनायक की।सुर-मुनि-पूजित गणनायक की॥
आरती गजबदन विनायक की।सुर-मुनि-पूजित गणनायक की॥
आरती गजबदन विनायक की॥
एकदन्त शशिभाल गजानन,विघ्नविनाशक शुभगुण कानन।
शिवसुत वन्द्यमान-चतुरानन,दुःखविनाशक सुखदायक की॥
आरती गजबदन विनायक की॥
ऋद्धि-सिद्धि-स्वामी समर्थ अति,विमल बुद्धि दाता सुविमल-मति।
अघ-वन-दहन अमल अबिगत गति,विद्या-विनय-विभव-दायककी॥
आरती गजबदन विनायक की॥
पिङ्गलनयन, विशाल शुण्डधर,धूम्रवर्ण शुचि वज्रांकुश-कर।
लम्बोदर बाधा-विपत्ति-हर,सुर-वन्दित सब विधि लायक की॥
आरती गजबदन विनायक की॥
श्री विनायक चतुर्थी पूजा आरती विधि / Shri Vinayak Chaturthi Puja AArti Vidhi :
- सुबह के समय जल्दी उठकर स्नान आदि करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें और सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें।
- उसके बाद भगवान गणेश के मंदिर में एक जटा वाला नारियल और मोदक प्रसाद के रूप में लेकर जाएं।
- उन्हें गुलाब के फूल और दूर्वा अर्पण करें तथा ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 27 बार जाप करें तथा धूप दीप अर्पण करें।
- दोपहर पूजन के समय अपने घर मे अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीतल, तांबा, मिट्टी अथवा सोने या चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें।
- संकल्प के बाद पूजन करके श्री गणेश की आरती करें तथा मोदक बच्चों के बाट दें।
आप नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके श्री विनायकर आरती हिंदी पीडीऍफ़ / Shri Vinayak Aarti Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।