Shab E Barat Ki Namaz Ka Tarika

प्रिय पाठक, यदि आप Shab E Barat Ki Namaz Ka Tarika PDF खोज रहे हैं और आपको वह कहीं नहीं मिल रही है तो चिंता न करें आप सही पृष्ठ पर हैं। अगर आप शबे बारात की नमाज़ की तलाश में हैं तो यह सब तैयार है! महे शबा में आज भी जमा है शब-ए-बारात! शबे बारात की पूरी रात होती है पूजा, शबे बारात ! और यह आ रहा है! उनका। दुआ की मदद से अल्लाह शबे बारात में हमारे दुखों को माफ करे। इस पोस्ट में आप इस पेज के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से मुफ्त शब ए बारात की नमाज का तारिका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

शबे बरात में मग़रिब की नमाज़ के बाद पढ़ने वाली नफ़्ल नमाज़ का तरीका – Shab e Barat Ki Namaz Ka Tarika PDF 

सबसे पहले आप मगरिब की नमाज़ मुकम्मल कर लीजिए !
मग़रिब की नमाज़ मस्जिद में अदा की हो या घर पर ! नमाज़ अदा होने के बाद तस्बीह
और दुआ से फ़ारिग़ होकर 6 रकअत नमाज़ नफ़्ल 2×2 की नियत से अदा कीजिए
पहली 2 रकअत नमाज़ शुरू करने से पहले यह दुआ कीजिए
या अल्लाह इन दो रकआतो की बरकत से मेरी उम्र में बरकत अता फरमा
शबे बरात की 2 रकअत नमाज़ नफ़्ल की नियत
नियत की मैंने दो रकअत शबे बरात की नफ़्ल नमाज की खास वास्ते अल्लाह तआला के
मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाह हू अकबर
शबे बरात की 2 रकअत नमाज़ नफ़्ल का तरीका
अल्लाह हू अकबर कहकर हाथ बाँध लीजिये ! फिर आप ओर नमाज़ में नफ़्ल अदा करते है
उसी तरह से नफ़्ल नमाज़ अदा कीजिये ! नमाज़ मुकम्मल होने बाद
21 मर्तबा सूरह इखलास और एक मर्तबा सूरह यासीन की तिलावत कीजिये
अगर आप दो जने साथ में नमाज पढ़ते हैं ! 21 मर्तबा सूरह इखलास (कुल्हुवल्लाहु शरीफ ) के बाद
जब सूरह यासीन पढ़ने की बारी आये !
तो दोनों में से कोई भी एक सूरह यासीन की तिलावत बुलंद आवाज में कर सकता है !
और दूसरा उस आवाज को सूरह यासीन की तिलावत को बिल्कुल खामोशी के साथ सुने
दूसरा अपनी जुबान से कुछ भी लफ़्ज़ अदा ना करें सिर्फ और सिर्फ सूरह यासीन सुने
इंशा अल्लाह शबे बरात मैं सवाब का अंबार लग जाएगा !
 

पूरा Shab E Barat Ki Namaz Ka Tarika PDF पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

Leave a Comment