दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं जाति प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF / SC/ST Cast Certificate Form Rajasthan PDF in Hindi जैसे की आपको पता है की जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही आवश्यक दस्तवेज है | जाति प्रमाण पत्र की जरूरत बहुत से कामों में पडती है | जैसे – किसी शैक्षणिक संस्थान में दाखिले के लिए या किसी सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए या राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली अन्य सामाजिक या आर्थिक सहायता | सरकार जातिगत आधार पर अपने नागरिकों को आर्थिक व सामाजिक व अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करती है | इसी तरह राजस्थान सरकार भी अपने नागरिकों की सहायता के लिए योजना व कार्यक्रम लाती रहती है | इन सब सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी के पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
आप राजस्थान के जाति प्रमाण पत्र के लिए Oline और Offline आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के लिए तो किसी भी ग्राहक सहायता केंद्र(CSC) से करा सकते हैं | लेकिन अगर Offline आवेदन करना है तो आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जो नीचे Download लिंक में दिया गया है |
जाति प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF | SC/ST Cast Certificate Form Rajasthan PDF – की पात्रता
- आवेदन कर्ता राजस्थान का निवासी हो
- आवेदक अनुसूचित जन जाति , अनुसूचित जाति या पिछड़ी जाति से सम्बन्ध रखता हो
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का लाभ :
- किसी भी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज में दाखिले के लिए
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए
- किसी भी सरकारी नौकरी में आरक्षण लेने के लिए
- बुढ़ापा / विधवा /विकलांग व निराश्रित पेंशन लेने के लिए
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म PDF के लिए आवश्यक दस्तावेज
- एक आवेदन पत्र (PDF Download लिंक न्नीचे दिया गया है)
- एक स्वं सत्यापित प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- माता-पिता किसी एक का जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- गाँव या सरपंच तथा पटवारी की रिपोर्ट
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र का नीचे से PDF फॉर्म Download कर उसको अच्छी तरह से भर के तथा उपर दिए सभी सभी आवश्यक दस्तावेज लगा के उस फाइल को अपने सरकारी दफ्तर में जमा करा दे | एक हफ्ते में आपको आपका जाति जाति प्रमाण पत्र बन जायेगा |
जाति प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF / SC/ST Cast Certificate Form Rajasthan PDF in Hindi को Download करने के लिए नीचे दिए “Download PDF” लिंक पर क्लिक करें |