Samvidhan Divas Shapath

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप संविधान दिवस शपथ / Samvidhan Divas Shapath PDF प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जगह-जगह संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई। अधिवक्ता संघ भवन में भी संविधान दिवस मनाया गया। इसके अलावा अन्य जगह आयोजित कार्यक्रमों में संविधान की व्यवस्था व उसमें दिए गए अधिकारों की जानकारी दी गई।
भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर वर्ष1949 को बनकर तैयार हुआ था। इस संविधान को तैयार होने में दो वर्ष 18 दिन लगे हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षक और बच्चे संविधान दिवस के अवसर संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं। इसी दिन स्कूलों द्वारा भी वेबिनार और कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को संविधान के मूल्य और मौलिक सिद्धांत के बारे में जानकारी दी जाती। जिसके बाद उन्हें शपथ भी दिलाई जाएगी।

संविधान दिवस शपथ | Samvidhan Divas Shapath PDF

       मैं……………………………………… शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखूँगा/रखूँगी,  जो विधि द्वारा स्थापित है तथा भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाए रखूँगा/रखूँगी तथा अपने कार्यालय के कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना भेदभाव के रखूँगा/रखूँगी।

Samvidhan Divas Shapath in English PDF

I……………………………………… do swear that I will be faithful and bear true allegiance to India and to the constitution of India as by law established, that I  will uphold the sovereignty and integrity of India and that I will carry out the duties of my office loyalty, honestly and with impartiality.
You can download Samvidhan Divas Shapath in Hindi PDF by clicking on the following download button.

Leave a Comment