सचित्र आयुर्वेद | Sachitra Ayurved

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Sachitra Ayurved Hindi PDF / सचित्र आयुर्वेद PDF जिसमे आपको आयुर्वेद के बारे में पढ़ने को मिलेंगे। इस पीडीएफ में आपको सारी आयुर्वेदिक दवाओं के नाम व कौनसी दवा किस मर्ज़ में काम आती है ये सब पढ़ने को मिलेंगी। आयुर्वेद – विश्व की प्राचीनं चिकित्सा प्राणालियों में से एक है। यह विज्ञान, कला और दर्शन का मिश्रण है। ‘आयुर्वेद’ नाम का अर्थ है, ‘जीवन से संबंध ज्ञान’। आयुर्वेद, भारती आयुर्विज्ञान है। आयुर्विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है, जिसका संबंध मानव शरीर को निरोग रखने, रोग हो जाने पर रोग से मुक्त करने और उसे करने तथा आने बढ़ाने से है। इस पोस्ट में हमने आपके लिए Sachitra Ayurved Hindi PDF / सचित्र आयुर्वेद PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया हैं।
आयुर्वेद के ग्रंथ 3 दोशो के आसन को रोग का करना चाहते हैं और समदोश की स्थिति को आरोग्य। आयुर्वेद को त्रिस्कंध भी कहा जाता है, ये तीन स्कंध हैं – हेतु, लिंग, औषध। इसी परकार संपूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा के आठ अंग माने गए हैं।
क्या पुस्तक का कुल साइज 40.91 एमबी है और कुल प्रिस्थों की सांख्य 283 है। आला दिए हुए लिंक से किताब को आसनी से डाउनलोड कर रहे हैं और मुफ्त में पढ़ सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Sachitra Ayurved Hindi PDF / सचित्र आयुर्वेद PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment