सूचना का अधिकार आवेदन फार्म | RTI Application Form

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF / RTI Application Form Hindi PDF। RTI Act एक विशेष तरह का कानून है, जिसे वर्ष 2005 में लागु किया गया था | इस कानून को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य आम लोगों को सरकार से सवाल पूछने का हक़ देना था तथा घोटाले, भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी जैसी हेरा – फेरीयो को रोकना था। सरकार से सवाल पूछने का हक़ देश के हर नागरिक को है | इस कानून की सहायता से कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी कार्यालय में अपना आरटीआई दर्ज करा कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस पोस्ट में हमने आपके लिए सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF / RTI Application Form Hindi PDF डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया हैं।

सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF | RTI Application Form Hindi PDF

 RTI Form PDF in Hindi 
 भाषा   हिंदी
 संबंधित विभाग    आयकर विभाग
 लाभार्थी  देश के नागरिक
 उद्देश्य   ईमानदारी व पारदर्शिता
 Official Website  Click Here
RTI Full  Form in Hindi PDF   Download Here
RTI Full Form in English Download Here

RTI क्या है ? What Is RTI

भारतीय संविधान मे 2005 मे जोडा गया यह एक मौलिक अधिकार है जो आम नागरिकों को दिया जाता है। इस मौलिक अधिकार मे उन सभी विभागो को जोडा गया है जहां से एक आम नागरिक अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कर के चाही गई जानकारी मांग सकते है।
संविधान मे 2005 मे जोडे गये इस अधिनियम मे वर्तमान में 6 अध्याय, 31 धाराएं, व 2 अनूसूचियां है। इस अधिनियम का इस्तेमाल जम्मू एवं कश्मीर राज्य के अलावा सभी राज्यों मे लागू किया गया है जिसका उद्देश्य देश मे व्याप्त को भष्ट्राचार कोे कम करना एवं मिटाना है।

RTI के लाभ (Benefits Of RTI)

  • सूचना का अधिकार का उपयोग करते हुए देश का कोई भी नागरिक देश के किसी भी विभाग से जानकारी ले सकता है। सूचना का अधिकार, इसमे किसी भी विभाग की जानकारी आसानी से ले सकते है।
  • सूचना का अधिकार के तहत देश मे व्याप्त भष्ट्राचार को कम किया जा सकता है।
  • सूचना के अधिकार के तहत आप अपने निजी हितों से जुडे विभागो की भी जानकारी ले सकते है।
  • सूचना का अधिकार के इस अधिनियम के अंतर्गत सभी सरकारी संस्थान ( Government Institute ) , केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, हॉस्पिटल, पुलिस, electricity board, BSNL  इत्यादि सभी आते हैं।

RTI के उद्देश्य | Features Of RTI Form In Hindi

भारत के संविधान मे 2005 मे संसोधित इस कानून के कुछ उद्देश्य इस प्रकार है।

  • सूचना के अधिकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश मे जो भी विभाग कार्यरत है उनके और लोग के बीच ट्रांसप्रेंसी बनी रहें।
  • सूचना का अधिकार, इस नियम के तहत लोगो को बेहतर ढ़ग से सुविधा दे सके एवं भष्ट्राचार को कम किया जा सकें।
  • सूचना का अधिकार के तहत आप आसानी से किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है।
  • सूचना का अधिकार के तहत लोगो व सरकार के मध्य पारदर्शिता बनाई जा सकें।
  • सूचना का अधिकार के इस कानून का उपयोग कर के किसी भी व्यक्ति व उसके भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है।

RTI कौन कौन से विभागों पर लागू होता है

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय
  • संसद और विधान मंडल
  • सभी अदालतों
  • चुनाव आयोग
  • सारे सरकारी दफ्तर
  • सरकारी अस्पताल
  • सभी सरकारी बैंक
  • सेना के तीनों अंग
  • पुलिस विभाग
  • सरकारी बीमा कंपनियां
  • पीएसयू
  • सरकारी फोन कंपनियां
  • सरकार से फंडिंग पाने वाले एनजीओ
  • कोई भी निजी संस्थान, जिसकी जानकारी सरकार के पास उपलब्ध हो
  • किसी भी खुफ़िया एजेंसी से जुड़ी जानकारी, जिनके सार्वजनिक होने से देश की सुरक्षा और अखंडता प्रभावित हो
  • दूसरे देशों के साथ भारत से जुड़े मामले
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय
  • कोर्ट में किसी याचिका पर सुनवाई के दौरान या फिर जांच एजेंसी के द्वारा किसी मामले की जांच के दौरान सूचना अवैध है
  • किसी भी निजी संस्थान

How to Fill RTI Application Form 2021 PDF in Hindi Oline

sso.rajasthan.gov.in
  • Step 2 – इस साईट पर आने के बाद आपको अपनी आई.डी से लाॅगिन करना होगा, अगर आपका पूर्व मे खाता नही है तो आप इससे पूर्व एक खाता बनाना होगा।
  • Step 3 – इस साईट मे आपको लाॅगिन करने के बाद आपको RTI का Option दिखाई देगा जिस पर आप Online RTI का फार्म भर सकते है।
    How to apply RTI Online
    How to apply RTI Online

     

 

  • Step 4 – इस स्टेप पर आने के बाद आपको ऊपर की साइड पर Submission का Option दिखाई देगा जिसमे आपको Application Submission का Option दिखाई देता है।
  • Step 4 – इस स्टेप पर आपको कुछ मांगी गई जानकारी भरनी होगी जिसमे विभाग का नाम, विभागाध्यक्ष का नाम, प्रार्थी का नाम, शिकायत का विषय, शिकायत कर्ता का नाम, शिकायत की संपूर्ण की जानकारी इत्यादि भर कर इस फार्म को सबमिट करनी होगी।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप सूचना का अधिकार आवेदन फार्म PDF / RTI Application Form Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

0 thoughts on “सूचना का अधिकार आवेदन फार्म | RTI Application Form”

Leave a Comment