मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान | Residence Certificate Form Of Rajsthan

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF / Residence Certificate Form Of Rajsthan PDF in Hindi मूल निवास प्रमाण पत्र एक जरुरी दस्तावेज जो  कई नामों से जाना जाता है जैसे Domicile, रिहायसी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र । मूल निवास प्रमाण पत्र सरकारी योजनाओं  में महत्वपूर्ण है | मूल निवास प्रमाण पत्र वो दस्तावेज है जिससे  के किसी व्यक्ति के मूल निवास का पता चलता है की वो किस राज्य का निवासी है | क्योंकि राज्य सरकार सरकारी योजनाओं में अपने राज्य के नागरिकों को छूट देती है | इसी तरह राजस्थान सरकार भी अपने नागरिकों को सरकारी योजनाओं व अन्य सेवाओ का लाभ देती है | उन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है |
निवास प्रमाण पत्र किसी भी शैक्षणिक संसथान में दाखिला लेने के लिए अनिवार्य है  फिर चाहे वो ऑफ लाइन तरीके से हो या ओं लाइन माध्यम से हो | राजस्थान सरकार की अन्य सरकारी सेवाएं जैसे सरकारी नौकरी आदि में भी इसकी आवश्यकता होती है | वृध्दावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन या फिर विकलांग पेंसन हो तो भी मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है |मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक है की आवेदक या उसके माता-पिता 15 वर्ष से राजस्थान के निवासी हो |

मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  1. आवेदन पत्र (नीचे PDF लिंक)
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. वोटर कार्ड
  5. 15 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र माता-पिता का
  6. पटवारी की तस्दीक रिपोर्ट
  7. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ का फोटो

उपर दिए गए सभी दस्तावेजों की फाइल को अपने नजदीकी CSC केंद्र या अपनी तहसील के विभाग में Online माध्यम  से आवेदन करा दें|
 
मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF / Residence Certificate Form Of Rajsthan PDF in Hindi Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

Leave a Comment