उत्तर प्रदेश निवास / अधिवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate Application Form UP

हमें पता है कि उत्तर प्रदेश अधिवास / निवास प्रमाण पत्र सभी के लिए एक बहुत आवशयक दस्तावेज है | उत्तर प्रदेश सरकार दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है | अगर किसी को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना हो या किसी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना हो तो भी हमें अधिवास / निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पडती है |
मूल निवास प्रमाण पत्र से ही किसी व्यक्ति के उस राज्य का स्थायी निवासी होने का पता चलता है | डोमिसाईल से ही ये पता चलता की कोई व्यक्ति कितने सालों से उस राज्य में रहता है | अगर  राज्य सरकार अपने नागरिकों को कोई सहायता प्रदान करती है तब निवास प्रमाण पत्र बहुत ही आवश्यक है | इसलिए सभी नागरिकों को निवास प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है |

निवास प्रमाण पत्र क्यों आवश्यक है :

  1. किसी स्कूल या कॉलेज में दाखिले के लिए
  2. स्थायी निवासी होने के प्रमाण के लिए
  3. राज्य सरकार  की तरफ से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए
  4. सरकारी नौकरी  के आवेदन के लिए
  5. सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन के लिए
  6. स्कूल के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक  दस्तावेज  :

  1. निवास प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म (नीचे PDF लिंक)
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. आवेदक का फोटो
  4. आवेदक का राशन कार्ड
  5. आवेदक का वोटर कार्ड / बिजली का बिल
  6. गाँव के प्रधान / पार्षद की रिपोर्ट

निवास प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया :

ऊपर दिए आवशक दस्स्तावेज की फाइल को अपने नजदीकी किसी भी जन सेवा केंद्र या CSC पर जाकर इसको ऑनलाइन आवेदन क्र दीजिये | आवेदन के 1 या 2 दिन बाद आप पाना निवास प्रमाण पत्र को या तो जन सेवा केंद्र से या आप खुद सरकारी साइट्स से इसको download कर सकते हैं |
अधिवास / निवास प्रमाण पत्र का PDF फॉर्म Download करने के लिए नीचे दिए गए Download लिंक पर क्लिक करें |

Leave a Comment