प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग के सवाल काफी अहमियत रखते हैं। रीजनिंग में वर्बल और नॉन वर्बल सवाल होते हैं। रीजनिंग के सवाल देखने में काफी पेचीद होता है। इसमें अकसर छात्र उलझ जाया करते हैं। अगर वे इनको हल करने का तरीका जानते हों तो फिर ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। इसलिए हम रीजनिंग के यहां टॉप 5 सवाल लेकर आए हैं। आपको पहले खुद इन सवालों को हल करना चाहिए। अगर आप नहीं हल कर पाते हैं या हल कर लेते हैं और आंसर मैच करना है तो आपके लिए हमने हर सवाल के साथ उसका हल भी दिया है। वहां आप अपने आंसर को मैच कर सकते हैं या फिर विस्तार से हल देख सकते हैं।
आप नीचे दिए हुए लिंक से Reasoning Questions in Hindi PDF (रीजनिंग के प्रश्न उत्तर हिंदी pdf) निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।