`नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप राज्य निर्वाचन आयोग PDF प्राप्त कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग संगठन की विशिष्टियां कृत्य और कर्तव्य 21 सविधान के 73-74 वे संशोधन पर राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान, जयपुर का गठन माह जून 1994 में किया जाकर आयुक्त नियुक्त किया गया।
इस लेख के माध्यम से आप राज्य निर्वाचन आयोग के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह जानकारी आपके लिए विभिन्न प्रकार से उपयोग सिद्ध होती है। जो विद्यार्थी किसी भी प्रकार की सरकारी व प्रशासनिक परीक्षा की तयारी कर रहे हैं, उन्हें यह पीडीऍफ़ अवश्य पढ़नी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा में सफल हो सकें।
राज्य निर्वाचन आयोग PDF
- 73वे व 74वे संविधान संशोधन अधिनियम1992 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग की स्थापना जुलाई 1994 में किया गया। यह एक सांविधिक निकाय है।यह राज्य में पंचायती राज व शहरी निकायों के चुनाव निष्पक्ष व समय पर करवाने हेतु राज्य चुनाव आयोग का गठन किया गया।
- राजस्थान में वर्तमान में 10 नगर निगम, 34 नगर परिषद् और 168 नगरपालिका है जिनके प्रमुख क्रमशः महापौर, सभापति और चेयरमैन होते है |
- राजस्थान में अभी10 नगर निगम के नाम: 2 जयपुर(ग्रेटर और हेरिटेज), 2 जोधपुर(उत्तर और दक्षिण), 2 कोटा(उत्तर और दक्षिण), उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर है |
- नगरपालिका: 1 लाख तक जनसंख्या
- नगर परिषद्: 5 लाख तक जनसंख्या
- नगर निगम: 5 लाख से ऊपर जनसंख्या
- राजस्थान में नसीराबाद 1818 और अजमेर 1962 दो छावनी परिषदें है |
- जिला परिषद का राजनीतिक प्रमुख जिला प्रमुख होता है जिसका चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से जिला परिषद सदस्य चुनते है, जिला प्रमुख को शपथ जिला कलेक्टर द्वारा दिलाई जाती है और यह अपना त्यागपत्र संभागीय आयुक्त को सौंपते है |
You can download राज्य निर्वाचन आयोग PDF by clicking on the following download button.