दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं पारिभाषिक शब्दावली हिंदी PDF / Paribhashik Shabdavali in Hindi PDF अपलोड किया हैं। पारिभाषिक शब्दावली से तात्पर्य उन शब्दों से है, जिनका प्रयोग सभी केन्द्रीय व राज्य मंत्रालयों, सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों, सरकारी उपक्रमों आदि में किया जाता है। वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा निर्मित पारिभाषिक अथवा प्रशासनिक शब्दावली में सामान्य शब्दों के अतिरिक्त प्रबन्ध, लेखा, वाणिज्य, राजस्व, विधि, सतर्कता, राजनीति, संसद, प्रकाशन, स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी आदि से सम्बन्धित आधारभूत शब्द सम्मिलित हैं। इस पोस्ट में हमने आपके लिए प्रशासनिक पारिभाषिक शब्दावली PDF / Paribhashik Shabdavali in Hindi PDF डाउनलोड लिंक भी दिया है।
पारिभाषिक शब्दावली हिंदी PDF | Paribhashik Shabdavali in Hindi PDF
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप प्रशासनिक पारिभाषिक शब्दावली PDF / Paribhashik Shabdavali in Hindi PDF मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।