कन्यादान कविता के प्रश्न उत्तर | NCERT Solutions For Class 10 Hindi Kshitij Chapter 8 Kanyadan

कन्यादान
कितना प्रामाणिक था उसका दुख
लड़की को दान में देते वक्त
जैसे वही उसकी अंतिम पूँजी हो
लड़की अभी सयानी नहीं थी
अभी इतनी भोली सरल थी
कि उसे सुख का आभास तो होता था
लेकिन दुख बाँचना नहीं आता था
पाठिका थी वह धुँधले प्रकाश की
कुछ तुकों और कुछ लयबद्ध पंक्तियों की
माँ ने कहा पानी में झाँककर
अपने चेहरे पर मत रीझना
आग रोटियाँ सेंकने के लिए है
जलने के लिए नहीं
वस्त्र और आभूषण शाब्दिक भ्रमों की तरह
बंधन हैं स्त्री जीवन के
माँ ने कहा लड़की होना
पर लड़की जैसी दिखाई मत देना।
– ऋतुराज
आप नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन से कन्यादान के प्रश्न उत्तर PDF हिंदी भाषा में निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment