लेखक ने फ़ादर बुल्के को ‘मानवीय करूणा के दिव्य चमक’ इसलिए कहा है क्योंकि फ़ादर के हृदय में मानव मात्र के प्रति करूणा की असीम भावना विद्दमान थी। उनके मन में अपने हर एक प्रियजन के लिए ममता और अपनत्व का भावना उमड़ता रहता था। वे लोगों को अपने आशीषों से भर देते थे। उनकी आँखों की चमक में असीम वात्सल्य तैरता रहता था।
आप मानवीय करुणा की दिव्य चमक पाठ के प्रश्न उत्तर हिंदी PDF में नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।