जय हनुमत वीरा आरती | Mehandipur Balaji Aarti

ॐ जय हनुमत वीरा आरती को श्री बालाजी मेहंदीपुर बालाजी की आरती के नाम से भी जाना जाता है। ॐ जय हनुमत वीरा भगवान बालाजी की पूजा में गाई जाने वाली सबसे प्रसिद्ध आरतियों में से एक है। यह लोकप्रिय आरती भगवान बालाजी से सम्बन्धित अधिकांश उत्सवों पर गाई जाती है। बालाजी, भगवान हनुमान जी के अनन्त पवित्र नामों में से एक नाम है। इस आरती का प्रतिदिन गायन करने से मनुष्य के जीवन में आने वाले विभिन्न प्रकार के संकटों को भगवान् श्री बाला जी हर लेते हैं। यदि आप भी किसी प्रकार के संकट से घिरे हैं अथवा किसी भी प्रकार की प्रेत बाधा व टोने – टोटकों से पीड़ित हैं तो प्रतिदिन अपने घर में इस आरती का गायन करते हुए कपूर व लौंग से भगवान् बालाजी की आरती करें।

ओम जय हनुमत वीरा लिरिक्स | Om Jai Hanumat Veera Lyrics in Hindi :

श्री बालाजी आरती

ॐ जय हनुमत वीरास्वामी जय हनुमत वीरा।

संकट मोचन स्वामीतुम हो रणधीरा॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

पवन-पुत्र-अंजनी-सुतमहिमा अति भारी।

दुःख दरिद्र मिटाओसंकट सब हारी॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

बाल समय में तुमनेरवि को भक्ष लियो।

देवन स्तुति कीन्हीतब ही छोड़ दियो॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

कपि सुग्रीव राम संगमैत्री करवाई।

बाली बली मरायकपीसहिं गद्दी दिलवाई॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

जारि लंक को ले सिय कीसुधि वानर हर्षाये।

कारज कठिन सुधारेरघुवर मन भाये॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

शक्ति लगी लक्ष्मण केभारी सोच भयो।

लाय संजीवन बूटीदुःख सब दूर कियो॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

ले पाताल अहिरावणजबहि पैठि गयो।

ताहि मारि प्रभु लायेजय जयकार भयो॥

ॐ जय हनुमत वीरा…

घाटे मेहंदीपुर मेंशोभित दर्शन अति भारी।

मंगल और शनिश्चरमेला है जारी॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

श्री बालाजी की आरतीजो कोई नर गावे।

कहत इन्द्र हर्षितमन वांछित फल पावे॥

ॐ जय हनुमत वीरा…॥

आप नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके जय हनुमत वीरा आरती Mehandipur Balaji Aarti Hindi PDF निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment