नमस्कार पाठकों, इस लेख के द्वारा आप मंगलवार व्रत की विधि / Mangalwar Vrat Vidhi PDF प्राप्त कर सकते हैं। मंगलवार के दिन व्रत करने से हनुमान जी की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है। हनुमान जी अपने भक्तों को बल, बुद्धि, विद्या तथा विवेक अदि प्रदान करते हैं। यही कारण कि हनुमान जी सम्पूर्ण विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं।
हनुमान जी का पूर्ण विधि – विधान तथा भक्ति – भाव से पूजन – अर्चन करने से समस्त प्रकार के ज्ञात – अज्ञात भय दूर होते हैं तथा व्यक्ति निर्भय हो जाता है और सभी प्रकार के संकटों से मुक्त हो जाता है। यदि आप मंगलवार व्रत का उद्यापन करना चाहते हैं तो अवश्य ही कर सकते हैं। यहां दी गए व्रत विधि आपके लिए उपयोगी होगी।
मंगलवार व्रत करने की विधि | Mangalvar Vrat Vidhi PDF
- यह व्रत कम से कम लगातार 21 मंगलवार तक किया जाना चाहिए।
- व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें।
- उसके बाद घर के ईशान कोण में किसी एकांत में बैठकर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
- इस दिन लाल कपड़े पहनें और हाथ में पानी ले कर व्रत का संकल्प करें।
- हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान पर फूल माला या फूल चढ़ाएं।
- रुई में चमेली के तेल लेकर बजरंगबली के सामने रख दें या मूर्ति पर तेल के हलके छीटे दे दें।
- इसके बाद मंगलवार व्रत कथा पढ़ें।
- साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें।
- फिर आरती करके सभी को व्रत का प्रसाद बांटकर, खुद भी ग्रहण करें।
- दिन में सिर्फ एक पहर का भोजन लें।
- अपने आचार-विचार शुद्ध रखें।
- शाम को हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर आरती करें।
मंगलवार व्रत नियम | Rules of Mangalwar Fast
- मंगलवार व्रत में मन को शांत रखना चाहिए। शांत मन से बजरंगबली का ध्यान लगाना चाहिए।
- मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं तो नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस दिन किसी मीठी वस्तु का दान करने से कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।
- मंगलवार के दिन व्रती को दिन में केवल एक बार भोजन करना चाहिए।
- मंगलवार व्रत में पवित्रता का ध्यान सबसे ज्यादा रखना चाहिए।
You can download Mangalwar Vrat Vidhi PDF in Hindi by clicking on the following download button.