महात्मा गांधी की जीवनी पर निबंध | Mahatma Gandhi Essay

Hello Friends, today we have uploaded the Mahatma Gandhi Essay PDF in Hindi / महात्मा गांधी की जीवनी पर निबंध PDF for you. Mahatma Gandhi was born on 2 October 1869 in Porbandar, Gujarat. Gandhi’s full name was Mohandas Karamchand Gandhi. Gandhi died on 30th January 1948. He is considered the leader of the Indian national movement against British rule and the ‘Father of the Nation’. His father’s name was Karamchand Gandhi. Mohandas’s mother’s name was Putlibai, who was the fourth wife of Karamchand Gandhi. Mohandas was the last child of his father’s fourth wife.

Mahatma Gandhi Essay PDF in Hindi | महात्मा गांधी की जीवनी पर निबंध PDF

महात्मा गाँधी का प्रारंभिक जीवन
महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर सन् 1867 को, पश्चिम भारत (वर्तमान गुजरात) के एक तटीय शहर में हुआ। इनके पिता का नाम करमचंद गाँधी तथा माता का नाम पुतलीबाई था। महात्मा गाँधी के पिता कठियावाड़ के छोटे से रियासत (पोरबंदर) के दिवान थे। आस्था में लीन माता और उस क्षेत्र के जैन धर्म के परंपराओं के कारण गाँधी जी के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। जैसे की आत्मा की शुद्धि के लिए उपवास करना आदि। 13 वर्ष की आयु में गाँधी जी का विवाह कस्तूरबा से करवां दिया गया था।
महात्मा गाँधी की शिक्षा दीक्षा
गाँधी जी का बचपन में पढ़ाई में मन नहीं लगता था पर बचपन से ही उन्हें उचित अनुचित में फर्क पता था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर से संपंन हुई, हाईस्कूल की परिक्षा इन्होंने राजकोट से दिया। और मैट्रीक के लिए इन्हें अहमदाबाद भेज दिया गया। बाद में वकालत इन्होंने लंदन से संपन्न किया।
महात्मा गाँधी का शिक्षा में योगदान
महात्मा गाँधी का यह मानना था भारतीय शिक्षा सरकार के नहीं अपितु समाज के अधिन है। इसलिए महात्मा गाँधी भारतीय शिक्षा को ‘द ब्यूटिफुल ट्री’ कहा करते थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा। भारत का हर नागरिक शिक्षित हो यही उनकी इच्छा थी। गाँधी जी का मूल मंत्र ‘शोषण विहिन समाज की स्थापना’ करना था।
गाँधी जी के आधारभूत शिक्षा सिद्धांत

  • 7 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा मिलनी चाहिए।
  • शिक्षा का माध्यम मातृभाषा हो।
  • साक्षरता को शिक्षा नहीं कहा जा सकता।
  • शिक्षा बालक के मानवीय गुणों का विकास करता है।

निष्कर्ष
बचपन में गाँधी जी को मंदबुद्धि समझा जाता था। पर आगे चल कर इन्होंने भारतीय शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
 
You may also like :

 
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Mahatma Gandhi Essay PDF in Hindi / महात्मा गांधी की जीवनी पर निबंध PDF मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

0 thoughts on “महात्मा गांधी की जीवनी पर निबंध | Mahatma Gandhi Essay”

Leave a Comment