राजस्थान मकान पट्टा फॉर्म | Land Patta Form Rajasthan

नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान मकान पट्टा फॉर्म PDF / Land Patta Form Rajasthan PDF in Hindi के लिए डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। राजस्थान सरकार ने भूमिहीन नागरिकों के लिए यह योजना चलाई है ताकि भूमिहीन लोगों को एक पक्का घर मिल सके। इस योजना के अंतर्गत जिन ग्रामीण लोगों ने पट्टा ले लिया हैं। वह लोग तीन महीनों के अंदर तहसील में जाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। यह योजना केवल उन लोगों के लिए दी जायगी जो लोग राजस्थान के परमानेंट निवासी है जिन्हे प्रदेश में रहते रहते 5 साल से ऊपर हो गए है केवल वही लोग इस योजना का फायदा ले सकेंगे। इस पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म राजस्थान PDF बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म राजस्थान PDF केवल उन नागरिकों के लिए है जो कई सालो से एक ही मकान/ भूमि पर निवास कर रहे है। या वे भूमि के कब्जाधारी है तो सरकार उन्हें इस योजना के तहत उस मकान/ भूमि का पट्टा प्रदान करेगी। पट्टा प्राप्त होने के बाद ग्रामवासीयों को 3 महीने के अंदर तहसील से अपने पट्टों की रजिस्ट्री करवानी होगी।

राजस्थान मकान पट्टा फॉर्म PDF | Land Patta Form Rajasthan PDF in Hindi

आर्टिकल आबादी भूमि पट्टा आवेदन पत्र
राज्य राजस्थान
वर्ष २०२१-२२
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग (पंचायती राज)
लाभ मकान/ भूमि का पट्टा प्राप्त
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट rajpanchayat.rajasthan.gov.in

यदि आप भी अपना आबादी भूमि का पट्टा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए राजस्थान आबादी भूमि पट्टा आवेदन पत्र 2022  (Rajasthan Land Lease Registration Form 2021 PDF) को डाउनलोड करना होगा।

ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म राजस्थान PDF | Rajasthan Land Lease Registration Form 2021 PDF – Documents List

  • आवेदनकर्ता का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मकान की फोटो
  • दो गवाहों के प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से सहमती प्रमाण पत्र
  • पटवारी द्वारा मकान की तेयार की गई रिपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
  • आवेदक की पासपोर्ट के आकार की फोटो

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप राजस्थान मकान पट्टा फॉर्म PDF / Land Patta Form Rajasthan PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा

Leave a Comment