बांधकाम कामगार आवेदन | Kamgar Yojana Form

नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बांधकाम कामगार आवेदन | Kamgar Yojana Form PDF का लिंक दे रहे है | राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी आरम्भ की है जिससे जयादा से जयादा लोग इससे जुड़ पाएंगे। बांधकाम कामगार योजना रजिस्ट्रेशन फ्रॉम 2022 भरने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन जा कर पूर्ण रूप से आवदेक पत्र में मांगी गयी जानकारी भर कर फॉर्म जमा करना पड़ेगा। जैसा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है बांधकाम कामगार योजना नोंदणी फॉर्म के लिए शुल्क 25 रुपए भरना होगा। जहा पर ये फॉर्म शुल्क भरना होगा वो सभी जानकारी भी ऑफिसियल वेबपेज पर मौजूद हैं।

बांधकाम कामगार आवेदन | kamgar yojana form PDF- Detailed Table

Scheme बांधकाम कामगार योजना 2022
Introduced by The state government of Maharashtra
Organized by Department of Labour
Benefits Financial assistance  given by the government
Application Mode Online
Beneficiaries worker of Maharashtra state
Level of scheme Maharashtra State Only
Official Page mahabocw.in

कुछ मुख्य जानकारी बांधकाम कामगार योजना 2022 से संभंधित :

  • आवदेन करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने के दौरान उन्हें एक पात्रता फॉर्म भी जमा करना होगा
  • जो व्यक्ति आवेदन करना चाहते है उन्हें अपने आय का प्रमाण जैसे की राशन कार्ड इतियादी की प्रति भी जमा करवानी पड़ेगी
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति मुख्य रूप से श्रमिक हे होना चाहिए
  • आवेदक को साल में काम से काम ३ महीने मजदूरी का कार्य दर्शना होगा
  • इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु मजदूरों को पहले बांधकाम कामगार कल्याण मंडल में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.

बांधकाम कामगार आवेदन | kamgar yojana form PDF- MAHABOCW Registration 2022

ध्यानपूर्वक रजिस्ट्रेशन फॉर्म के pdf को जरूर पढ़े इससे आप आराम से अपना फॉर्म भर पाएंगे, लाभ में दी गयी जाने वाली राशि भी उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
जरुरी दस्तावेज की सूचि बांधकाम कामगार योजना 2021 में अप्लाई करेने के लिए :

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • कम से कम 90 दिन काम का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Maharashtra Labour Registration 2022
मजदूर भाइयो को इस योजना से बहुत हे लाभ होगा जिससे की वे अपने जीवनयापन के लिए इस्तेमाल कर पायेंगे। यह समय बहुत हे गंभीर है हमे हर परेशानी के सम्भन्ध में डट कर सामना करना पड़ेगा। इससे वो अपनी रोजमर्रा और सेहत से संभंधित जरुरी सामान खरीद पाएंगे। बांधकाम कामगार योजना 2022 में मजदूरों को लगभग 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी जो की उनके खाते में सरकार द्वारा भेजें जायेंगे।
बांधकाम कामगार योजना 2022 Registration form Online कैसे जमा करें ?

  • आवेदन करने के लिए पहले Official Portal  लिंक पर जाये
  • ऑफिसियल वेब पेज पर आप पहुंच गए हैं अब यहाँ से बांधकाम कामगार योजना फॉर्म 202w pdf डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसमें आवेदक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के हे फॉर्म डाउन लोड कर सकते हैं
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गयी जानकारी सही से पढ़े और उसे ध्यान से पढ़े क्योकि अगर कोई भी गलत जानकारी भरी गयी वो आपकी रजिस्ट्रेशन को गलत कर देगी
  • सारी जानकारी भरने के बाद बांधकाम कामगार योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 202w में मांगे गए दस्तावेज भी साथ लगाए
  • अब अपने फॉर्म को आप दिए गए सबमिट बटन पैर क्लिक कर जमा कर दें
  • आप बांधकाम कामगार योजना 2022 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं

नीचे दिए गए लिंक की मदत से आप बांधकाम कामगार आवेदन / kamgar yojana form PDF को डाउनलोड कर सकते हैं

Leave a Comment