झारखण्ड सामान्य ज्ञान | Jharkhand GK

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम झारखण्ड सामान्य ज्ञान PDF प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य ज्ञान की जरुरत व्यक्ति को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पड़ती है। आप इस जानकारी का उपयोग करके अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक ला सकते हैं। साथ ही आप अपने दैनिक जीवन में भी इस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं।
इस पीडीऍफ़ में आपको झारखण्ड से सम्बंधित कई अनोखी और बेहद चौकाने वाली जानकारियां मिलेंगे। इनके द्वारा आप झारखण्ड के बारे में और अधिक जान सकते हैं तथा अन्य लोगों भी यह जानकारी पंहुचा सकते हैं ताकि वह लोग भ्ही इसके बारे में जान सकें। झारखण्ड में रहने वाले लोगों के अलावा यह पीडीऍफ़ अन्य लोगों के भी काम आने वाली है।
 

झारखण्ड सामान्य ज्ञान PDF / Jharkhand 2021 GK PDF

1. झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1800
  • (B) 1850
  • (C) 1872
  • (D) 1990
2. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज संचित हैं ?

  • (A) 54 %
  • (B) 58 %
  • (C) 70 %
  • (D) 73 %

3. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?

  • (A) अर्जुन मुंडा
  • (B) बाबूलाल मरांडी
  • (C) मधु कोडा
  • (D) शिबू सोरेन

4. झारखंड टूरिस्ट होम स्टे स्कीम की शुरुआत कब हुई थी ?

  • (A) 2005
  • (B) 2008
  • (C) 2009
  • (D) 2011
5. झारखंड में कितने जिले हैं ?

  • (A) 20
  • (B) 23
  • (C) 24
  • (D) 26

6. झारखंड में कितने सदन हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. झारखंड राज्य का आकर किसके समान है ?

  • (A) चतुर्भुज
  • (B) त्रिभुज
  • (C) आयताकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. झारखंड राज्य का राजकीय पशु कौन सा है ?

  • (A) गाय
  • (B) गेंडा
  • (C) हाथी
  • (D) खरगोश

9. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?

  • (A) 3 नवंबर 2000
  • (B) 7 नवंबर 2000
  • (C) 11 नवंबर 2000
  • (D) 15 नवंबर 2000

10. झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु किस वर्ष शुरू की गई ?

  • (A) 2001
  • (B) 2002
  • (C) 2003
  • (D) 2005
11. झारखंड क्षेत्र स्वागत परिषद का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 9 अगस्त 1995
  • (B) 7 अगस्त 1999
  • (C) 19 अगस्त 1990
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12. झारखंड में कितने जनजातीय समूह हैं ?

  • (A) 23
  • (B) 32
  • (C) 37
  • (D) 41
13. झारखंड में कितने विश्वविद्यालय हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 8
  • (C) 7
  • (D) 11

14. झारखंड में मिट्टी के कितने प्रकार हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 3
  • (D) 2

15. झारखंड किस राज्य से कटकर बना हैं ?

  • (A) बिहार
  • (B) उड़ीसा
  • (C) बंगाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

You can download Jharkhand GK PDF in Hindi by clicking on the following download button.

Leave a Comment