आय प्रमाण पत्र फार्म | Income Certificate Form 2021

दोस्तों यहाँ हमने आपके लिए Income Certificate Form 2021 PDF / आय प्रमाण पत्र फार्म PDF अपलोड किया है। यह आय प्रमाण पत्र हर जगह सरकारी व गैर-सरकारी कामो में उपयोग लिया जाता है। इससे आम आदमी की वार्षिक आय तय की जाती है की आदमी की साल की कितनी आय है तथा महीने की कितनी आय है। आय प्रमाण पत्र की  कई जगह पर इसकी जरूरत होती है। आय प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल तक होती है, अतः इसे 3 साल बाद वापस नया बनवाना होता है, इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म PDF राज्य राजस्व विभाग द्वारा जारी दस्तावेज़ होता है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Income Certificate Form 2021 PDF / आय प्रमाण पत्र फार्म PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Income Certificate Form 2021 PDF / आय प्रमाण पत्र फार्म PDF – Benefits

  • आय प्रमाण पत्र स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में उपयोगी होती हैं।
  • यह प्रमाण पत्र विद्यालय और महाविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए उपयोगी होती हैं।
  • यह प्रमाण पत्र स्कॉलरशिप  के लिए उपयोगी होती हैं।
  • यह प्रमाण पत्र बैंक से लोन लेने के लिए उपयोगी होती हैं।
  • सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए ( जैसे – आयुष्मान भारत , बुढ़ापा पेंशन योजना, बेरोज़गारी भत्ता पाने के लिए इत्यादि)
  • अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज़ बनाने में, उदाहरण के तौर पे Caste Certificate बनबाने के लिए income certificate form 2021 की जरूरत पड़ती है।

Required Documents for Income Certificate Form 2021 | आय प्रमाण पत्र के लिए दस्ताबेज

  • आवेदन कर्ता का पहचान पत्र की प्रतिलिपि (जैसे – आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  • आवेदन कर्ता का राशन कार्ड की प्रतिलिपि
  • आय प्रमाण पत्र का फॉर्म
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (Self declaration form) और साथ में ₹10 का स्टांप होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन कर्ता का बिजली का बिल या पानी का बिल

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Income Certificate Form 2021 PDF / आय प्रमाण पत्र फार्म PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment