Dear readers, here I am sharing हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहेगा हिंदी में PDF / Hind Desh Ka Pyara Jhanda PDF to all of you. It is one of the most popular songs dedicated to the Indian national days. The lyrics of this song is like The lovely flag of India will always be high
Won’t bow down even to storms and clouds, Will, not bow, will not bow, the flag will not bow. The lovely flag of the Indian country will remain high forever.
Saffron is always a force to be reckoned with Green is our color, green is our earth It says that this cycle is ours, the step will not stop The lovely flag of India will always be high Not pride, this is a flag, this is our aspiration this force is a man of centuries, this sacrifice is ours.
हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहेगा हिंदी में PDF | Hind Desh Ka Pyara Jhanda PDF in Hindi
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
तूफानों और बादलों से भी ये नहीं झुकेगा
नहीं झुकेगा, नहीं झुकेगा, झंडा नहीं झुकेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा…
केसरिया बल भरने वाला, सादा है सच्चाई
हरा रंग है हरी हमारी, धरती की अँगड़ाई
कहता है यह चक्र हमारा, कदम कभी ना रुकेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा…
शान हमारी यह झंडा है, यह अरमान हमारा
यह बल पौरुष है सदियों का, यह बलिदान हमारा
आसमान में फहराए, यह सागर में लहराए
जहाँ-जहाँ जाए ये झंडा, यह सन्देश सुनाए
है आज़ाद हिन्द ये दुनिया को आज़ाद करेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा…
नहीं चाहते हम दुनिया को अपना दास बनाना
नहीं चाहते हम औरों के मुँह की रोटी खाना
सत्य न्याय के लिए हमारा लहू सदा बहेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा…
हम कितने सुख सपने लेकर इसको फहराते हैं
इस झंडे पर मर मिटने की कसम सभी खाते हैं
हिन्द देश का यह झंडा घर-घर में लहराएगा
हिंद देश का प्यारा झंडा…
You can download हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहेगा हिंदी में PDF / Hind Desh Ka Pyara Jhanda PDF by clicking on the following download button.