नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप श्री हनुमान रक्षा स्तोत्र / Hanuman Raksha Stotram PDF प्राप्त कर सकते हैं। श्री हनुमान रक्षा स्तोत्र हनुमान जी को समर्पित एक दिव्य स्तोत्र है जिसके माध्यम से आप हनुमान जी को सरलता से प्रसन्न कर सकते हैं। हनुमान जी को बल, बुद्धि तथा विद्या का देवता माना जाता है।
हनुमान जी भगवान् श्री राम जी के परम भक्त हैं इसलिए जो भी व्यक्ति श्री हनुमान रक्षा स्तोत्र का पाठ करता है उस पर श्री हनुमान जी की कृपा तो होती ही है साथ ही साथ भगवान् श्री राम जी भी उस व्यक्ति पर प्रसन्न होते हैं और उसके जीवन में आने वाले विभिन्न प्रकार के संकटों को भी उसके जीवन से हर लेते हैं। भक्तों को पूर्ण भक्तिभाव से हनुमान जी की पूजा – अर्चना करनी चाहिए।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान चालीसा आरती भी अवश्य करनी चाहिए। उत्तर भारत की तो अधिकांश उत्तर भरतीय क्षेत्रों में हनुमान जयंती का पर्व चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्री हनुमान तांडव स्तोत्र का पाठ करते समय पूर्ण पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए तभी हमें बजरंगबली की विशेष कृपा मिलती है। जो भी व्यक्ति श्री हनुमान रक्षा स्तोत्र का पाठ करता है उस पर श्री हनुमान जी की कृपा के साथ-साथ भगवान् श्री राम जी की कृपा भी बनी रहती है।भक्तजन हनुमान जी के 108 नाम पढ़ कर उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं तथा उनकी दया-दृष्टि पाकर अपने जीवन को उत्तम बन सकते हैं। श्री हनुमान वंदना का नियमित पाठ करने से घर में किसी भी प्रकार की भूत-प्रेत की बाधा का निवारण किया जा सकता है। तुलसीदास जी की ही एक महत्वपूर्ण रचना हनुमान साठिका का पाठ करने से भी बजरंगबली बहुत प्रशन्न होते हैं।
Hanuman Raksha Stotra Lyrics PDF
वामे करे वैरिभिदं वहन्तं शैलं परे शृङ्खलहारटङ्कम् ।
ददानमच्छाच्छसुवर्णवर्णं भजे ज्वलत्कुण्डलमाञ्जनेयम् ॥ १॥
पद्मरागमणिकुण्डलत्विषा पाटलीकृतकपोलमस्तकम् ।
दिव्यहेमकदलीवनान्तरे भावयामि पवमाननन्दनम् ॥ २॥
उद्यदादित्यसङ्काशमुदारभुजविक्रमम् ।
कन्दर्पकोटिलावण्यं सर्वविद्याविशारदम् ॥ ३॥
श्रीरामहृदयानन्दं भक्तकल्पमहीरुहम् ।
अभयं वरदं दोर्भ्यां कलये मारुतात्मजम् ॥ ४॥
वामहस्ते महाकृच्छ्रदशास्यकरमर्दनम् ।
उद्यद्वीक्षणकोदण्डं हनूमन्तं विचिन्तयेत् ॥ ५॥
स्फटिकाभं स्वर्णकान्तिं द्विभुजं च कृताञ्जलिम् ।
कुण्डलद्वयसंशोभिमुखाम्भोजं हरिं भजे ॥ ६॥
श्री हनुमान जी आरती | Shri Hanuman Aarti Lyrics
आरती कीजै हनुमान लला की।दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे।रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई।सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए।लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे।सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तोरि जम-कारे।अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुरदल मारे।दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें।जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई।आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे।बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
You may also like:
Shri Hanuman Vadvanal Stotra
यंत्रोद्धारक हनुमान स्तोत्र | Yantrodharaka Hanuman Stotra
Hanuman Dwadasa Nama Stotram | श्री हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र in Sanskrit
हनुमान जी की आरती | Hanuman Aarti in Hindi
Hanuman Pancharatnam
हनुमान सूक्त | Hanuman Suktam
You can download Hanuman Raksha Stotra PDF in Hindi by clicking on the following download button.