G.K Questions and Answers 2021

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप G.K Questions and Answers 2021 in Hindi PDF प्राप्त कर सकते हैं । समान्य ज्ञान मनुष्य जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है । चाहें आप विध्यार्थी हैं अथवा आप एक नौकरी पेशा वाले आदमी या आप एक समान्य जीवन – यापन करने वाले हैं तब भी आपको जीवन में समान्य ज्ञान की अवश्यकता होती है ।
समान्य ज्ञान की अवश्यकता शिक्षा के हर स्तर पर होती है तथा जब भी आप किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा अथवा सरकारी नौकरी हेतु किसी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं तो आपको समान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्नों का समाना करना ही पड़ता है । यदि आप भी इन समान्य ज्ञान की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है ।

G.K Questions and Answers 2021 PDF in Hindi

1. लूणी नदी किस राज्य में बहती है ?
उत्तर – राजस्थान
2. विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है ।
उत्तर – भारत
3. सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है ?
उत्तर – मुम्बई
4. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फ़िल्म कौन थी ?
उत्तर – झांसी की रानी
5. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – के. सी. नियोगी
6. भारत में गरीबी रेखा से नीछे रहने वाले सर्वाधिक किस राज्य में है ?
उत्तर – उड़ीसा
7. काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मणि जाती है ?
उत्तर – कपास
8. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 1 दिसम्बर
9. कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – एटलांटा
10. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ।
उत्तर – 25 वर्ष
11. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 8 मार्च
12. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – मांडला में
13. भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित है ?
उत्तर – ट्राम्बे
14. ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – न्यूयार्क में
15. ‘रेड क्वायर’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – मास्को में
16. आस्वान बांध किस नदी बना है ?
उत्तर – नील नदी पर
17. ‘पेंटागन’ क्या है ?
उत्तर – अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
18. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है ।
उत्तर – अमरकंटक
19. किसी पिन(PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है ।
उत्तर – डाकघर से सम्बंधित पोस्टल जॉन की संख्या
20. कौन सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती है ?
उत्तर – जिब्राल्टर

50+ भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Indian Polity & Constitution GK in Hindi)

☛ ‘डेमोक्रेसी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?
ग्रीक
☛ राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश विधान सभा द्वारा कितने समय में पारित करना होता है?
सप्ताह
☛ किस राज्य ने सबसे पहले पंचायत राज प्रणाली प्रारंभ की?
राजस्थान
☛ चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया?
अनुच्छेद-324
☛ किस संवैधानिक संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया?
73वां संशोधन अधिनियम
☛ राजनीतिक स्वतंत्रता का अर्थ है –
लोगों की मुक्त राजनीतिक गतिविधियां
☛ “जहां कोई कानून नहीं होता, यहां कोई स्वतंत्रता नहीं होती”। यह किसने कहा था?
लॉक
☛ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है?
अनुच्छेद 167
☛ भारतीय संविधान के किस अध्याय में जनता को गारंटी/मूल अधिकार दिए गए हैं?
भाग 3
☛ यू.एन. चार्टर में कितने सिद्धांत हैं?
7
☛ भारतीय संविधान का अनुच्छेद (आर्टिकल) 1 भारत को क्या घोषित करता है?
एक राज्य संघ
☛ भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसको सौंपी गई हैं?
केवल संघ संसद को
☛ एक धन विधेयक कहां प्रस्तुत किया जा सकता है?
केवल लोक सभा में
☛ कौन-सा एक निवारक निरोध अधिनियम नहीं है?
विदेशी मुद्रा अधिनियम (फेरा)
☛ वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई?
अशोक मेहता
☛ मैकिवर कहता है – “बंधु-बांधवों से समाज बनता है और अंततः समाज से क्या बनता है?
राज्य
☛ भारतीय संविधान के किस भाग में सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है?
राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
☛ भारत का राष्ट्रीय फल है-
आम
☛ भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी भाषा विनिर्दिष्ट नहीं है?
अंग्रेज़ी
☛ कितने देश यू.एन. जनरल असेंबली के सदस्य हैं?
193
☛ किस समिति/आयोग ने केंद्र और राज्य से संबंध की जांच की?
सरकारिया आयोग
☛ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी रोजगार में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है?
अनुच्छेद- 16
☛ राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करना होता है?
उप-राष्ट्रपति
☛ भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे?
सुकुमार सेन
☛ भारत के वह कौन से एकमात्र दूसरे उप-राष्ट्रपति है जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?
एम. एच. अंसारी
☛ यदि राष्ट्रपति त्याग-पत्र देना चाहें तो वह अपना त्याग-पत्र किसे संबोधित करेंगे?
भारत के उप-राष्ट्रपति
☛ राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गई थी?
1920 में
☛ भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है?
अनुच्छेद 324
☛ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जन जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
अनुच्छेद 335
☛ भारत में कौन-सी प्रणाली है?
संसदीय प्रणाली
☛ 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से-
14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने
☛ किस आयोग के लिए भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं किया गया है?
योजना आयोग
☛ यदि केंद्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों का ग्रहण करना हो तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जायगा?
राज्य सभा
☛ जैव मंडल से प्राप्त और ऐसे स्रोत कौन से हैं जिनमें जीवन होता है?
जैविक स्रोत
☛ जूट उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है?
पश्चिम बंगाल
☛ कौन से देश ‘पाक स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?
भारत एवं श्रीलंका
☛ किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?
3%
☛ पंचशील के सिद्धांतों का प्रस्तावक कौन था?
पंडित जवाहर लाल नेहरू
☛ सदन में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पास करने के लिए कितने सदस्यों का समर्थन चाहिए?
सदन के कुल सदस्यों में से कम-से-कम 2/3 सदस्य
☛ सार्वजनिक पद का अधिकार’ है –
नागरिक अधिकार
☛ न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं –
निर्णय विधि
☛ संसदीय प्रकार की सरकार की एक प्रमुख विशेषता है-
संसद के प्रति मंत्रिपरिषद् का सामूहिक उत्तरदायित्व
☛ भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
6 वर्ष
☛ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की अवधि कितनी होती है?
65 वर्ष
☛ डॉ. पी. रामाराव समिति किससे संबंधित है?
रक्षा
☛ भारतीय संविधान के अनुसार क्या संवैधानिक निकाय है?
वित्त आयोग
☛ जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य कौन थे?
विभिन्न प्रान्तों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित
☛ भारत में “स्थानीय स्वशासन का जनक” किसे कहा गया?
लॉर्ड रिपन

 

You can download G.K Questions and Answers 2021 in Hindi PDF by clicking on the following download button.

Leave a Comment