एकादशी व्रत लिस्ट 2021 | Ekadashi Vrat List 2021

नमस्कार पाठकों, इस लेख के माध्यम से आप एकादशी व्रत लिस्ट 2021 PDF प्राप्त कर सकते हैं। एक वर्ष में २४ एकादशी तिथियां होती हैं तथा जिस वर्ष में अधिक मास होता है, उस वर्ष में एकदशी की २६ तिथियां हो जाती हैं। भगवान् विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए एकादशी तिथि का व्रत अवश्य करना चाहिए।
एकादशी तिथि का महत्व अनेकों धर्म ग्रंथों में वर्णित किया गया है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन चावल नहीं खाये जाते तथा अगले दिन द्वादशी को व्रत का पारण करने के बाद चावल का सेवन कर लेना चाहिए। एकादशी का व्रत उद्यापन द्वारा ही आरम्भ किया जाता है। इस लेख के में हमने एकादशी व्रत लिस्ट 2021 दी हैं।

एकादशी व्रत लिस्ट 2021 | Ekadashi Vrat List 2021

जानिए वर्ष 2021 की संपूर्ण एकादशी व्रत की लिस्ट-
9 जनवरी- सफला एकादशी
24 जनवरी- पौष पुत्रदा एकादशी
7 फरवरी- षट्तिला एकादशी
23 फरवरी- जया एकादशी
9 मार्च- विजया एकादशी
25 मार्च- आमलकी एकादशी
7 अप्रैल- पापमोचिनी एकादशी
23 अप्रैल- कामदा एकादशी
7 मई- वरूथिनी एकादशी
22 मई- मोहिनी एकादशी
6 जून- अपरा एकादशी
21 जून- निर्जला एकादशी
5 जुलाई- योगिनी एकादशी
20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
4 अगस्त- कामिका एकादशी
18 अगस्त- श्रावण पुत्रदा एकादशी
3 सितंबर- अजा एकादशी
17 सितंबर- परिवर्तिनी एकादशी
2 अक्टूबर- इन्दिरा एकादशी
16 अक्टूबर- पापांकुशा एकादशी
1 नवंबर- रमा एकादशी
14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी
30 दिसंबर- सफला एकादशी
एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ही कथा भी सुनी जाती है। इस व्रत से सभी पाप नष्ट होते है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।
You can download Ekadashi Vrat List 2021 PDF by clicking on the following download button.

Leave a Comment