श्री लक्ष्मी पूजन विधि | Diwali Laxmi Puja Vidhi

नमस्कार पाठकों, श्री लक्ष्मी पूजन विधि PDF / Diwali Laxmi Puja Vidhi PDF प्राप्त कर सकते हैं। श्री लक्ष्मी पूजन का दिवाली के दिन बहुत अधिक महत्व है। लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त करने के लिए दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन तो आवश्यक है ही साथ ही आपको प्रतिदिन भी माता लक्ष्मी का पूजन अवश्य काना चाहिए।
यदि आप भी अपने घर पर श्री लक्ष्मी पूजन करना चाहते हैं तो यहां दी गयी पूजा विधि का प्रयोग कर सकते हैं। भिन्न – भिन्न क्षेत्रों के अनुसार श्री लक्ष्मी पूजा विधि भी अलग – अलग हो सकती है। अतः आप अपने पारम्परिक तरीके से भी दीपावली के दिन श्री लक्ष्मी माता की पूजा कर सकते है। आप भी एक सुखी जीवन के लिए दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा अवश्य करें।

श्री लक्ष्मी पूजन विधि | Diwali Laxmi Pujan Vidhi PDF

  • दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन से पहले घर की साफ-सफाई करें और पूरे घर में वातावरण की शुद्धि और पवित्रता के लिए गंगाजल का छिड़काव करें।
  • साथ ही घर के द्वार पर रंगोली और दीयों की एक शृंखला बनाएं।
  • पूजा स्थल पर एक चौकी रखें और लाल कपड़ा बिछाकर उस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति रखें या दीवार पर लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं।
  • चौकी के पास जल से भरा एक कलश रखें।
  • माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति पर तिलक लगाएं और दीपक जलाकर जल, मौली, चावल, फल, गुड़, हल्दी, अबीर-गुलाल आदि अर्पित करें ।
  • माता महालक्ष्मी की स्तुति करें।
  • इसके साथ देवी सरस्वती, मां काली, भगवान विष्णु और कुबेर देव की भी विधि विधान से पूजा करें।
  • महालक्ष्मी पूजन पूरे परिवार को एकत्रित होकर करना चाहिए।
  • महालक्ष्मी पूजन के बाद तिजोरी, बहीखाते और व्यापारिक उपकरण की पूजा करें।
  • पूजन के बाद श्रद्धा अनुसार ज़रुरतमंद लोगों को मिठाई और दक्षिणा दें।

दिवाली लक्ष्मी पूजन मंत्र | Diwali Laxmi Puja Mantra Hindi

श्री लक्ष्मी बीज मंत्र :
ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
श्री लक्ष्मी महामंत्र :
ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

  • ऊं आद्यलक्ष्म्यै नम:
  • ऊं विद्यालक्ष्म्यै नम:
  • ऊं सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:
  • ऊं अमृतलक्ष्म्यै नम:
  • ऊं कामलक्ष्म्यै नम:
  • ऊं सत्यलक्ष्म्यै नम:
  • ऊं भोगलक्ष्म्यै नम:
  • ऊं योगलक्ष्म्यै नम:

You may also like :

You can download Diwali Laxmi Puja Vidhi PDF in Hindi by clicking on the following download button.

Leave a Comment