बैद्यनाथ आयुर्वेद सार संग्रह | Baidyanath Ayurved Sarsangrah

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Baidyanath Ayurved Sarsangrah Hindi PDF / बैद्यनाथ आयुर्वेद सार संग्रह पीडीएफ हिंदी में जिसमे आपको आयुर्वेद के बारे में पढ़ने को मिलेंगे। इस पीडीएफ में आपको सारी आयुर्वेदिक दवाओं के नाम व कौनसी दवा किस मर्ज़ में काम आती है ये सब पढ़ने को मिलेंगी। आयुर्वेद – विश्व की प्राचीनं चिकित्सा प्राणालियों में से एक है। यह विज्ञान, कला और दर्शन का मिश्रण है। ‘आयुर्वेद’ नाम का अर्थ है, ‘जीवन से संबंध ज्ञान’। आयुर्वेद, भारती आयुर्विज्ञान है। आयुर्विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है, जिसका संबंध मानव शरीर को निरोग रखने, रोग हो जाने पर रोग से मुक्त करने और उसे करने तथा आने बढ़ाने से है। इस पोस्ट में आप बड़ी आसानी से Baidyanath Ayurved Sarsangrah Hindi PDF / बैद्यनाथ आयुर्वेद सार संग्रह PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रस्तुत पुस्तक आयुर्वेद का कुम्भ है जिसमें सारतत्व के माध्यम से अमृत भरा है। इस पुस्तक में आयुर्वेद के विषय में जो भी कहा गया है खुले मन से बैद्यनाथ प्रकाशन ने सदैव उसका निर्वाह करने का प्रयत्न किया और सफल भी रहै। जो सारांश इस पुस्तक में दृष्टगत होना हैवही अन्य मौलिक ग्रन्यों में दिखाई देता है। बैद्यनाथ की चिता है कि आयुर्वेद के माध्यम से मानव एव प्राणी जगत को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो आदानं हि विसर्गाय सतां वारिमुचामिव के अपने अति पुराने आदर्श पर चलकर यह संस्थान विगत 63 वर्षों से आयुर्वेद के प्रचारप्रसार का सराहनीय कार्य कर रहा है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Baidyanath Ayurved Sarsangrah Hindi PDF / बैद्यनाथ आयुर्वेद सार संग्रह PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

0 thoughts on “बैद्यनाथ आयुर्वेद सार संग्रह | Baidyanath Ayurved Sarsangrah”

Leave a Comment