In this article, we are going to share अहोई अष्टमी व्रत कहानी PDF / Ahoi Ashtami Vrat Kahani PDF in Hindi for our daily users. Ahoi Ashtami fast is observed on the eighth day of Krishna Paksha of Kartik month. Mothers keep this fast for their children. By observing this fast according to the law, the health of the child remains good and the child has a long life. Women who observe Ahoi Ashtami fast, offer Arghya to the stars during night time by Karwa.
This fast is traditionally very popular all over India and is performed by women on a large scale for their children. If you are also observing this fast, then definitely read the fast story of Shri Ahoi Ashtami Mata.
अहोई अष्टमी व्रत कहानी PDF | Ahoi Ashtami Vrat Kahani PDF in Hindi
पूजा के दौरान साहूकार की कथा को पढ़ना या सुनना अनिवार्य बताया गया है. इस कथा के अनुसार प्राचीन काल में एक साहूकार के सात बेटे और सात बहुएं थीं. इस साहूकार की एक बेटी भी थी जो दीपावली में ससुराल से मायके आई थी. दीपावली पर घर को लीपने के लिए सातों बहुएं और बेटी मिट्टी लाने जंगल गईं. बेटी जहां मिट्टी काट रही थी उस स्थान पर स्याहु (साही) अपने सात बेटों से साथ रहती थी.
मिट्टी काटते हुए ग़लती से साहूकार की बेटी की खुरपी के चोट से स्याहु का एक बच्चा मर गया. स्याहु इस पर क्रोधित होकर बोली कि तुमने मेरे बच्चे को मारा है, अब मैं तुम्हारी कोख बांध दूंगी. स्याहू की बात से डरकर साहूकार की बेटी अपनी सातों भाभियों से बचाने की गुहार लगाने लगी और भाभियों से विनती करने लगी कि वे उसकी जगह पर अपनी कोख बंधवा लें. सातों भाभियों में से सबसे छोटी भाभी को अपनी ननद पर तरस आ गया और वो उसने स्याहु से कहा कि आप मेरी कोख बांधकर अपने क्रोध को समाप्त कर सकती हैं.
स्याहु ने उसकी कोख बांध दी. इसके बाद छोटी भाभी के जो भी बच्चे हुए, वे जीवित नहीं बचे. सात दिन बाद उनकी मौत हो जाती थी. इसके बाद उसने पंडित को बुलवाकर इसका उपाय पूछा गया तो पंडित ने सुरही गाय की सेवा करने की सलाह दी. सुरही सेवा से प्रसन्न होती है और छोटी बहू से पूछती है कि तू किस लिए मेरी इतनी सेवा कर रही है. तब छोटी बहू कहती है कि स्याहु माता ने मेरी कोख बांध दी है जिससे मेरे बच्चे नहीं बचते हैं. आप मेरी कोख खुलवा दें तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी.
सेवा से प्रसन्न सुरही छोटी बहु को स्याहु माता के पास ले जाती है. वहां जाते समय रास्ते में दोनों थक कर आराम करने लगते हैं. अचानक साहूकार की छोटी बहू देखती है कि एक सांप गरूड़ पंखनी के बच्चे को डंसने जा रहा है. तभी छोटी बहू सांप को मार देती है. इतने में गरूड़ पंखनी वहां आ जाती है और अपने बच्चे को जीवित देखकर प्रसन्न होती है. इसके बाद वो छोटी बहू और सुरही को स्याहु माता के पास पहुंचा देती है. वहां जाकर छोटी बहू स्याहु माता की सेवा करती है. इससे प्रसन्न स्याहु माता, उसे सात पुत्र और सात बहुओं से समृद्ध होने का का आशीर्वाद देती हैं और घर जाकर अहोई माता का व्रत रखने के लिए कहती हैं. इसके प्रभाव से छोटी बहू का परिवार पुत्र और बहुओं से भर जाता है.
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त | Ahoi Ashtami Vrat Shubh Muhurt
- अहोई अष्टमी रविवार, 28 अक्टूबर, 2021 को
- अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त – 05:39 PM से 06:56 PM
- अवधि – 01 घण्टा 17 मिनट
- गोवर्धन राधा कुण्ड स्नान बृहस्पतिवार, अक्टूबर 28, 2021 को
- तारों को देखने के लिए सांझ का समय – 06:03 PM
- अहोई अष्टमी के दिन चन्द्रोदय समय – 11:29 PM
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप अहोई अष्टमी व्रत कहानी PDF / Ahoi Ashtami Vrat Kahani PDF in Hindi मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।