दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं आधार कार्ड संसोधन फॉर्म PDF / Aadhar Card Correction Form PDF नमस्कार भाईयों, जैसा की आपको पता है की आधार कार्ड कितना जरुरी डॉक्यूमेंट है | भारत सरकार ने नागरिकों के लिए 2009 में एक विशेष प्रकार का पहचान पत्र जारी किया, आधार कार्ड | यह एक 12 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है | यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है | आज हर स्थान पर इसका उपयोग होता है,जैसे – रेल टिकट,सभी सरकारी योजनाओं में,सिम कार्ड लेने से लेकर किसी अन्य प्रमाण पत्र बनवाने तक में ये आवश्यक है | इसलिए आधार कार्ड में हमारी जानकारी सही होनी चाहिए |
इसलिए आधार कार्ड की वजह से हमारा कोई काम ख़राब न हो इसलिए आधार कार्ड में गलत जानकरी को ठीक करवाना जरुरी है | तो आधार कार्ड में जो भी गलती है उसको ठीक करने के लिए आपको आधार कार्ड संसोधन आवेदन फॉर्म की आवश्यता पडती है जिसको आप नीचे दिए लिंक से download भी कर सकते है |
इस फॉर्म को भर के और जो गलती है उस गलती को सही कराने के लिए जो Supportive डॉक्यूमेंट है उसको साथ ले जाकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर सही करा सकते हैं | आवेदन के 5 या 6 दिन के बाद आपके आधार कार्ड में जो गलती थी उसको सही क्र दिया जायेगा |
आधार कार्ड संसोधन फॉर्म PDF / Aadhar Card Correction Form PDF Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |